Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

शहर के सी.एम.राईज स्कूल हटा में हुआ शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

दमोह जिला मध्य प्रदेश

शहर के सी.एम.राईज स्कूल हटा में हुआ शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत दिनांक 21/12/2023 को शासन की मंशा अनुरुप शहर के सी.एम राईज विधालय में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नवमी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं,अभिभावकों , एंव शालेय शिक्षकों ने आपसी संवाद स्थापित किया सबसे पहले सी.एम.राईज प्राचार्य अशोक अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती पूजन के साथ अभिभावकों का स्वागत के पश्चात कार्यकृम प्रांरभ किया उक्त कार्यक्रम मैं अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा नवी के प्रथम स्थान प्राप्त गजेंद्र कुशवाहा द्वितीय स्थान पर प्रेसी जैन, कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर प्रतीक उपाध्याय एंव कुमारी अलका साहू तथा द्वितीय स्थान पर सिद्धि यादव ने पाया

इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान पर तरुण सिंह राजपूत द्वितीय स्थान पर उमेश कुर्मी तथा कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर अर्पित उपाध्याय द्वितीय स्थान पर अनुज बडगैया को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया साथ ही प्राचार्य अशोक अग्रवाल द्वारा अभिभावकों को सी एम राईज की थीम के बारे में परिचित कराया गया कार्यक्रम में अभिभावकों द्वारा लगातार शिक्षकों से संवाद स्थापित किया गया

छात्रों द्वारा भी कुछ प्रश्न शिक्षकों से किए गए जिनका कक्षा शिक्षक एवं विषय शिक्षकों ने समस्याओं का निवारण तुरंत प्रभाव से किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे सतेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा छात्र-छात्राओं को नियमित दिनचर्या में सुधार लाने एवं निश्चित योजना बनाकर अध्यापन कार्य करने की ट्रिक दिए गये इसके बाद विषय शिक्षको द्वारा छात्र छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों को दिखाई गई।

पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री प्रभात तिवारी एवं देवेंद्र उपाध्याय द्वारा भी शिक्षकों एवं छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक आर.पी.साहू मनीष चौरसिया धर्मेंद्र दुबे ए एन स्वर्णकार विमल तिवारी मनोज पटेल रमाकांत चौरसिया सुनील चौरसिया कल्पना कुर्मी रेखा असाटी रेखा सराफ सीमा तिवारी यशोदा राय संगीता सिंह चंदेल श्रद्धा अग्रवाल मुकेश श्रीवास्तव दीपक तंतवाय आदि का विशेष सहयोग रहा इसके साथ ही कार्यक्रम में श्री सतेंद्र सिंह परिहार द्वारा आभार एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई ।।

Related Articles

Back to top button