Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना बहोरीबंद पुलिस ने किया सटोरियो पर प्रहार

कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना बहोरीबंद पुलिस ने किया सटोरियो पर प्रहार

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम बनाकर विश्वसनीय व्यक्ति व्दारा सूचना मिलने पर कि कटहा मोहल्ला बहोरीबंद मंदिर , मयूर मार्केट, पशु चिकित्सालय बहोरीबंद के पास अलग अलग स्थानो पर कुछ व्यक्ति सट्टा पट्टी काट रहे है कि सूचना पर निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही की गयी,

कटहा मोहल्ला मंदिर के पास आरोपी — सत्यनारायण बर्मन पिता पूरन लाल बर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कटहा मोहल्ला बहोरीबंद , एवं बसंत भुमिया पिता बेडीलाल भुमिया उम्र 40 वर्ष निवासी कटहा मोहल्ला बहोरीबंद , थाना बहोरीबंद जिला कटनी एंव मयूर मार्केट के सामने आरोपी– संतराम पटेल पिता घनश्याम पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खरगंवा थाना बहोरीबंद , थाना बहोरीबंद जिला कटनी तथा पशु चिकित्सालय मार्केट के पास आरोपी- वीरेन्द्र कुमार ऊर्फ छोटू पाल पिता दादूराम पाल(गडारी) उम्र 27 वर्ष निवासी गाताखेडा ,थाना बहोरीबंद जिला कटनी के मोबाईल फोन के माध्यम से व सटटा पटटी लेख कर सट्टे के अंको पर रुपये पैसो का दाव लगवाकर लेन-देन कर लोगो को लालच देकर अवैध लाभ अर्जित करते मिलने पर आरोपियो के कब्जे से 03 नग मोबाईल रियल मी कंपनी , ओप्पो व वीवो के मोबाईल फोन कीमती करीबन 26,000/- रुपये व सटटे की रकम 2260 रू जप्‍त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 4 (क)सट्टा एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

आरोपी सत्यनारायण बर्मन एवं बसंत भुमिया के कथन लेख किये जाने पर इनके व्दारा बताया गया कि जैनू बर्मन इन्हे 400/- रुपये प्रतिदिन की मजदूरी से सटटा पटटी कटवाता है और यह सटटा पटटी काटकर जैनू बर्मन को देते है जो मामले मे आरोपी जैनू बर्मन के विरुद्ध धारा 49 बीएनएसएस बढायी गयी है जो आरोपी जैनू बर्मन की तलाश जारी है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरींबद अखलेश दाहिया, सउनि. अनुराग पाठक प्र.आर रमेश सिह, भोलाराम गुप्ता आर. अतुल श्रीवास्तव , दीपक सिह , आकाश साहू , कोमल शा , बृजेश सिह की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button