उमरिया पंचायत में बाघ घुसने से लोगों में मचा हड़कंप रातों दिन बना रहता है डर का महोल
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

उमरिया पंचायत में बाघ घुसने से लोगों में मचा हड़कंप रातों दिन बना रहता है डर का महोल
(पढिए जिला उमरिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया में चार दिनो से बाघ घुसने के कारण लोगो में है बना हुआ है डर का महोल
हम आप को बता दे की ग्राम पंचायत उमरिया में चार दिनो से लोगो में मौत का भय बार बार गांव में बाघ घुसने से लोग है बहुत परेशान जब की लोगो ने बताया की कई बार वन विभाग के कर्मचारियों को बताने के उपरांत भी नही दे रहे ध्यान जब की हाल में ही उपस्थित वन रक्षक योगेश पांडे वा सोनेलाल उनकी टीम शिवप्रसाद बर्मन मौके पर उपस्थित है
लेकिन कोई उपाय नहीं किया गया की बाघ को वा लोगो एवम कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसका कौन होगा जिम्मेवार और लोगो का कहना है की सुबह से चार घंटे होने जा रहे है
अभी तक कोई भी रेस्क्यू टीम का प्रयास नही किया गया तो लोगो में भय का माहौल बनाना हुआ है और लगभग हर दिन दो दिनों से निरंतर घटना हो रही है और वन विभाग कुंभकर्ण की नीद में सो रहे है लेकिन प्रशाशन से लोगो की उम्मीद है की वर्तमान में परिस्थितियों पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए जाए