जिला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप गणेश उत्सव, मिलाद-उन-नबी, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण, भाईचारे की भावना और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाया जाएगा।
इस आशय की अपील शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सतना डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में संपन्न शांति समिति की बैठक में की गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री विकास सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन,आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना,एसडीएम सिटी श्री राहुल सिलाडिया, डिप्टी कलेक्टर श्री बीके मिश्रा,सीएसपी श्री देवेंद्र सिंह सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।