*कमिश्नर कार्यालय में दिन मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई।*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/04 अक्टूबर 2022/
कमिश्नर कार्यालय में दिन मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। जन सुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज के क्षेत्रों से आये लोगो की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल के एचपी तिवारी ने बताया कि मै कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अनूपपुर से जनवरी 2021 को सेवा निवृत्त हुआ हूं।
मुझे वेतनवृद्धि एरियर का भुगतान नही किया गया है। उन्होंने एरियर का भुगतान करने की बात कही। जिस पर संयुक्त आयुक्त ने अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम पचडी के सोहन बैगा ने आवदेन करते हुए बताया कि राजेश गुप्ता द्वारा हमारी पुस्तैनी जमीन ग्राम जमुआ पर अवैध रूप से शो-रूम का निर्माण किया गया है। उन्होंने कब्जा दिलाने की मांग की जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जनसुनवाई में अन्य आवेदनो पर भी सुनवाई की गई।