जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में निरीक्षण के दौरान ट्रामा यूनिट के सामने स्थित पार्किंग और बन रहे 100 बेड हॉस्पिटल के निर्माण स्थल का अवलोकन किया।
कार्यपालन यंत्री पीआईयू ने बताया कि अस्पताल परिसर के 3600 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ की लागत से 100 बेड हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है।
जिसमें 16 डॉक्टर के आउटडोर चैंबर्स एवं वार्ड भी बनेंगे।
कलेक्टर ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन और वहां की पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण कर भवन में बेसमेंट पार्किंग की संभावनाएं भी देखी। उन्होंने अस्पताल परिसर के दक्षिणी भाग में स्थित खोवा मंडी की रिक्त शासकीय भूमि का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ मनोज शुक्ला आरएमओ देवेंद्र सिंह सहित अस्पताल के चिकित्सक एवं निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।