जिला कलेक्टर एवं चेयरमैन स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक का कार्यक्रम किया गया आयोजित
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं चेयरमैन स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक का कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढिए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 8 सितम्बर 2023/ कलेक्टर एवं चेयरमैन सतना स्मार्ट सिटी श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सतना स्मार्ट सिटी कार्यालय में बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ई.डी. सतना स्मार्ट सिटी श्री अभिषेक गहलोत, नॉमिनी डायरेक्टर श्री जी.डी. त्रिपाठी, श्री नागेश पेन्द्रो, श्री संजीव कुमार शर्मा, श्री अमोघ गुप्ता, सुश्री वीना गरेला, सी.एफ.ओ. श्री भूपेन्द्र देव परमार, सहायक यंत्री श्री सिद्धार्थ सिंह, श्री अजय गुप्ता, श्री अंशुमान सिंह, श्री प्रशांत अकेला सहित स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम का स्टाफ उपस्थित रहा।
बैठक में प्रगतिशील प्रोजेक्ट नारायण तालाब में फ्रंट गेट अमृत पार्क वाली रोड पर बनाने, स्मार्ट स्ट्रीट एल.ई.डी. लाईट फेस-2, प्रोजेक्ट में लगने वाले अतिरिक्त पोल को संबंधित अधिकारी द्वारा पुनः वेरिफाई कर प्रपोजल प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही अमौधा तालाब के शेष बचे हुए कार्य हेतु की गई निविदा प्रक्रिया के तहत प्राप्त 5 वर्ष ऑपरेशन एण्ड मेन्टीनेन्स की अवधि में कार्यकारी फर्म द्वारा 5 लाख रूपये प्रति वर्ष की आय सतना स्मार्ट सिटी को होने की जानकारी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गई।
यूजी केवलिंग कार्य के तहत विद्युत विभाग द्वारा आगामी 20 वर्ष के अनुमानित लोड के अनुसार प्रोजेक्ट में आवश्यक परिवर्तन किये जाने, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में सतना स्मार्ट सिटी अंतर्गत सभी प्रोजेक्टों में ब्रांडिंग एवं लेवलिंग कार्य पूर्ण किये जाने,
सतना स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित नगर वन को 6 माह की अवधि तक स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित किये जाने हेतु सेडमैप से मैन पावर लिये जाने, सतना स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित लेक नेक्टर प्रोजेक्ट के रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर ऑपरेशन एवं मेन्टेनेंस हेतु निविदा जारी किये जाने तथा सतना इन्क्यूवेशन सेन्टर में निर्मित दुकानों को अचल सम्पत्ति अधिनियम के तहत नीलामी प्रक्रिया किये जाने का निर्णय लिया गया।