कटनी में सुदर्शन बाल मंदिर स्कूल के पीछे खुलेआम अवैध शराब का चल रहा है कारोबार प्रशासन अधिकारी कर रहे हैं नजर-अंदाज
कटनी जिला मध्य प्रदेश
कटनी में सुदर्शन बाल मंदिर स्कूल के पीछे खुलेआम अवैध शराब का चल रहा है कारोबार प्रशासन अधिकारी कर रहे हैं नजर-अंदाज
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में फॉरेस्टर वार्ड क्रमांक 33 में सुदर्शन बाल मंदिर स्कूल के पीछे मनीष पिता मनोज खुलेआम शराब की बोतले बेच रहा है और उसके पास किसी प्रकार का कोई भी शराब बेचने का लाइसेंस नहीं है परंतु शासन प्रशासन का ध्यान उसकी तरफ नहीं जा पा रहा है वार्ड वशी कई बार मौजूदा थाना रंगनाथ में शिकायत कर चुके हैं
परंतु प्रशासन उसे पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे उसका हौसला दिन पर दिन बुलंद होता जा रहा है और मोहल्ला वालों के मनाही पर वह खुलेआम कहता है
मैंने प्रशासन को शराब बेचने का पैसा देता हूं को जहां शिकायत करना हो कर दो और वह अपने दरवाजे के प्रमुख गेट पर कैमरा लगवाया हुआ है जिस कारण अगर वहां कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जाता है तो वह अपने घर के पीछे वाले दरवाजे से भाग कर गोल हो जाता है और उसके परिवार जन सॉफ तौर पर मन कर देते हैं
हमारे घर से किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री नहीं की जा रही है परंतु आसपास के पड़ोसी एवं मोहल्ला वशी इस मादक पदार्थ से और उनकी आने वाली पीढ़ी जिनका भविष्य खतरे में है जिससे कि मोहल्ले के परिजन प्रशासन से बहुत ज्यादा खफा है और प्रशासन से यह मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द मोहल्ले से ऐसे मादक पदार्थों को
कृपया ऐसी दमदार खबरों से आपको रूबरू करवाएगा राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़