सतना जिले में अब तक 413.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिकॉर्ड बारिश
सतना जिला मध्य प्रदेश

सतना जिले में अब तक 413.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिकॉर्ड बारिश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना, 13 जुलाई 2025
मध्यप्रदेश के सतना जिले में इस वर्ष मानसून की सक्रियता काफी बेहतर रही है।
1 जून से 13 जुलाई 2025 तक जिले में 413.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय रूप से अधिक है।
अधीक्षक भू-अभिलेख, सतना से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 की इसी अवधि में जिले में केवल 168.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
इस वर्ष अब तक की तहसीलवार औसत वर्षा इस प्रकार है:
* सतना (रघुराजनगर): 553.1 मिमी
* सोहावल (रघुराजनगर): 334.5 मिमी
* बरौंधा (मझगवां): 456.7 मिमी
* बिरसिंहपुर: 247.3 मिमी
* रामपुर बाघेलान: 388.4 मिमी
* नागौद: 540.4 मिमी
* जसो (नागौद): 160 मिमी
* उचेहरा: 627.5 मिमी
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि उचेहरा तहसील में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जबकि जसो तहसील में सबसे कम वर्षा हुई है।
सतना जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मिमी मानी जाती है। वर्तमान वर्षा को देखते हुए जिले में अब तक लगभग 46 प्रतिशत सामान्य वर्षा पूरी हो चुकी है जो कृषि एवं जल स्रोतों के लिए सकारात्मक संकेत है।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जिले में जल निकासी व्यवस्था, फसल बीमा और कृषि कार्यों को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है,
ताकि वर्षा की अधिकता या असमानता से किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है, और आवश्यकतानुसार राहत एवं पुनर्वास संबंधी तैयारियां भी की जा रही हैं।




