बरही थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने सात वर्षों से तीन हजार रूपये का फरार आरोपी को बालाघाट लालवर्रा से गिरफ्तार कर पहुंचा सलाखों के पीछे
तहसील बरही कटनी जिला मध्य प्रदेश

बरही थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने सात वर्षों से तीन हजार रूपये का फरार आरोपी को बालाघाट लालवर्रा से गिरफ्तार कर पहुंचा सलाखों के पीछे
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया महोदय कटनी व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बरही निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में फरार ईनामी गैर म्यादी वारंटी को किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया महोदय कटनी व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में फरार गैर म्यादी वारंटियों की धरपकड पूर्व में भी निर्देशित किया था जिसके तारतम्य में लगातार कॉम्बिग गस्त के दौरान एवं टीम गठित कर गैर म्यादी वारंटियो की धडपकड हेतु प्रयास जारी हैं
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी एवं श्रीमान के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी महोदय वि.गढ जिला कटनी के मार्गदर्शन में थाना बरही जिला कटनी के अपराध कमांक 737/2017 धारा 363,366,376(2) एन,506 ता.हि. 3 (1) (w), 3 (2) (v) एस.सी./एस.टी. एक्ट में माननीय न्यायालय श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. एक्ट कोर्ट कटनी जिला कटनी के स्पेशल प्रकरण कमांक 09/2019 में गैर म्यादी वारंटी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता प्रताप सिंह रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी ददरौडी थाना उमरिया की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहें थे
महिला संबंधी गंभीर अपराध में घटना दिनांक से विगत 07 वर्ष से फरार ईनामी गैर म्यादी वारंटी राजेंन्द्र सिंह रघुवंशी अपनी पहचान छिपाकर बालाघाट एवं रायपुर में ट्रांसपोर्ट का काम कर रहा था
जिस पर लगातार थाना बरही पुलिस एवं सायबर सेल कटनी के व्दारा नजर रखी जा रही थी
मोबाईल लोकेशन के आधार पर फरार ईनाम गैर म्यादी वारंटी की लोकेशन बालाघाट लालवर्रा में प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव के व्दारा टीम गठित कर जिला बालाघाट लालवर्रा रवाना किया गया।
जिला बालाघाट थाना लालवर्रा की पुलिस की मदद से गैर म्यादी वारंटी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता प्रताप सिंह रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी ददरौडी थाना उमरिया जिला उमरिया को जिला बालाघाट लालवर्रा से गिरफ्तार भेजा गया जेल।
भूमिका – थाना प्रभारी बरही निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव आरक्षक क्रमांक 701 विवेक श्रीवास्तव, प्र.आर. प्रशांत प्र.आर. 437 व्यास प्रसाद गुप्ता, (सायबर सेल कटनी) एवं जिला बालाघाट थाना लालवर्रा पुलिस की फरार ईनामी गैर म्यादी वारंटी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिया रही।




