*BREAKING/जिला अनूपपुर में (28) दिनो से चल रहा आंदोलन-आंदोलनकारियों का मांग है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों किसान विरोधी काला कानून को वापस लिया जाए। साथ ही मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन द्वारा प्रभावित खातेदारों, अतिक्रामको , अन्य काश्तकारों एवक स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं देती आंदोलन जारी रहेगी*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन व मध्यप्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के आव्हान पर बस स्टैण्ड जैतहरी में विगत 20 जनवरी से अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी*
आज क्रमिक भूख हड़ताल का 27 वां दिन है । क्रमिक भूख हड़ताल में आज संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के कोषाध्यक्ष साथी सहसराम चौधरी, साथी सुरेश सिंह गौड़ ,साथी दुलारे सिंह भैना,बैठे हैं
। आंदोलनकारियों का मांग है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों किसान विरोधी काला कानून को वापस लिया जाए। साथ ही मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन द्वारा प्रभावित खातेदारों, अतिक्रामको , अन्य काश्तकारों एवक स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं देती आंदोलन जारी रहेगी ।
अरबों रुपए कोयला घोटाला के अपराधी मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए । एवं ग्राम पंचायत आमगवा के भू स्वामियों का भूमि वापस किया जाए । आदि मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है ।
जब तक सभी मांग नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष साथी जुगल किशोर राठौर देते हुए बताया कि दिनांक 18 एवं 19 फरवरी को तहसील कार्यालय के सामने डेरा डालो – घेरा डालो आंदोलन चलाया जाएगा ।
सभी साथी ऑन्दोलन में सामिल होवे। इससे पूर्व भी ओमप्रकाश राठौर जी ने बताया कि राशन कार्ड, कर्मकार कार्ड, भ्रष्टाचार, अनियमितताएं और ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर हमारा आंदोलन और तेज होगा।
*देखिए शहडोल संभाग से ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट