बिजरावगढ़ एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन बांणसागर ठेकेदार की लापरवाही से गड्ढे में गिरे बाइक चालक तब जागा प्रशासन
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बिजरावगढ़ एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन बांणसागर ठेकेदार की लापरवाही से गड्ढे में गिरे बाइक चालक तब जागा प्रशासन
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला बरही तहसील अंतर्गत बरही से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर महानदी का पुल बना हुआ है जो कि आज लगभग 2 सालों से बंद पड़ा हुआ है
कुछ दिन पहले किसी ने बैरिकेडिंग तोड़कर इस पार से उसे पर जाना चालू कर दिया था
प्रशासन को जैसे इसकी खबर लगी उसने रोड के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने के लिए कहा गया
लेकिन गलती से रोड के दोनों साइड गड्ढे खोद दिए गए गड्ढे खोद दिए गए कुछ दिन बाद ग्रामीणों ने बताया कि पांच लोगों का एक्सीडेंट हो चुका है
जिससे गुस्सा ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी और आंदोलन की है आज एसडीएम साहब वहां पहुंचकर गड्ढे को भटवा दिया गया है
हमने एसडीएम साहब से बात की उन्होंने बताया कि अभी पुल चालू नहीं होगा क्योंकि पॉल रिपेयरिंग के बाद ही चालू किया जा सकता है