थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने महिला के अंधी हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा 02 आरोपीयों को गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने महिला के अंधी हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा 02 आरोपीयों को गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना स्लीमनाबाद पुलिस केद्वारा महिला के अंधे हत्याकांड का दो दिन के अंदर किया पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 01.03.25 को थाना स्लीमनाबाद मे सूचना प्राप्त हुई
ग्राम लिगरी डुगरिया हार बलवीर सिंह के खेत मे बने मकान की परछी मे पंजी उर्फ कोमल कोल की पत्नि शिवकुमारी मृत अवस्था मे चित्त पड़ी है
जिसके सिर के दाहिने तरफ एवं पीछे तरफ काफी गहरे घाव है काफी मात्रा मे खून निकला है जो मिट्टी मे सूख गया है शिवकुमारी खून से लथपथ मरी पड़ी है
सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर घटना को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल मर्ग क्रमांक 25/25 दर्ज किया जाकर अपराध क्रमांक 142/25 धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना प्रारंभ की की गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान एवं निर्देशः
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा पु से) ने तत्काल संज्ञान लेते हुए
मृतिका शिवकुमारी कोल की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया को निर्देशित किया
एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री प्रभात कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक विवेचना टीम का गठन किया
जिसमे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया, सउनि बृजेन्द्र उरमलिया, सउनि जुबेर अली, प्र.आर. 699 अंजनी मिश्रा, प्र. आर. 686 तेज प्रकाश, आर. 339 विशाल शिवहरे, के साथ साइबर सेल से प्रशांत कुमार को शामिल किया गया।
आरोपियों की नाम एवं पता
01 हिमांशु सिंह ठाकुर पिता कल्लू सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी लिगरी हार थाना स्लीमनाबाद
02 चिप्पू भुमिया पिता दिबिया भुमिया उम्र 40 साल निवासी लखनवारा थाना स्लीमनाबाद
आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया गया एवं भौतिक साक्ष्यों का संकलन कर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉड के माध्यम से घटनास्थल एवं इसके आसपास के साक्ष्य एकत्रित किए गए।
साइबर टीम के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए और आरोपियों की पहचान स्थापित करने के लिए एक रणनीति बनाई गई।
एकत्रित साक्ष्य एवं तकनीकी डाटा विश्लेषण करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई की आरोपियों द्वारा घटना, दिनांक 28.02.25 की दरमियानी रात को घटित की गई और घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। तकनीकी साक्ष्य के