Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुरलखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*खनिज विभाग के लापरवाही से फल फूल रहा है अवैध रेत उत्खनन का कार्य अवैध रेत पर कार्यवाही खनन एवं परिवहन करते बिना नंबर की गाड़ी पकड़ाई गोलू तिवारी पर हुआ मामला दर्ज*

तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

अवैध कार्य करने वालों पर अखिल पटेल कि वार

खनिज विभाग के लापरवाही से फल फूल रहा है अवैध रेत उत्खनन का कार्य

अवैध रेत पर कार्यवाही खनन एवं परिवहन करते बिना नंबर की गाड़ी पकड़ाई

गोलू तिवारी पर हुआ मामला दर्ज

संवाददाता – संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ ब्लॉक जैतहरी से ब्लॉक रिपोर्टर – विकास सिंह राठौर

अनूपपुर

जिले में वेंकटनगर पुलिस ने एसपी अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देश पर वेंकटनगर के महेशा टोला घाट से रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक मेटाडोर जिसमे नंबर भी नही डाला गया पकड़ कार्यवाही की। गौरतलब है कि वेंकटनगर में अवैध उत्खनन परिवहन कर बिना रॉयल्टी धड़ल्ले से सालों से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है और कार्यवाही के नाम पर अभी तक ऊंट के मुंह मे जीरा था पर एसपी अनूपपुर अखिल पटेल अपने जिले में अवैध कार्यो को बंद करने का बीड़ा उठाया है यही कारण है कि यह कार्यवाही एसपी अनूपपुर के निर्देश पर हुई है गाड़ी मालिक रजनीश तिवारी उर्फ गोलू जिसका डाइविंग लाइसेंस भी हैवी नही है गाड़ी चालक भी वही था, गाड़ी खोडरी तिराहा वेंकटनगर के टर्निंग से पकड़ी गई है गाड़ी मालिक के ऊपर धारा 379 ,414 ipc खनिज की धारा4/21 एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है गाड़ी वेंकटनगर थाने में जब्त कर खड़ी की गई।
अनूपपुर जिले के सभी नदियों ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रेत माफियाओं के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है और शासन को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है खनिज विभाग तो गूंगा बहरा बनकर बैठी हुई है। अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए लाखों कमाया जा रहा है जिस पर पूरे जिले में अंकुश लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button