शासकीय उचित मूल्य की दुकान नेरुआ पंचायत में लगभग 400 गरीब राशन कार्ड हितग्राहियों के मुंह से भ्रष्टाचारियों ने छीना निवाला
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

शासकीय उचित मूल्य की दुकान नेरुआ पंचायत में लगभग 400 गरीब राशन कार्ड हितग्राहियों के मुंह से भ्रष्टाचारियों ने छीना निवाला
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज हलचल आज की
पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास खबर,,,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️
जिला एमसीबी जनपद पंचायत भरतपुर क्षेत्र का मामला सामने आया कि वनांचल क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान में गरीबो के हक में डाका मारा जा रहा है
ग्रामीण अपने हक के लिये दुकान संचालक दुर्गा स्वयं सहायत समूह के ऊपर कार्यवाही को लेकर थाना कोटाडोल में आवेदन दे कर गुहार लगा रहे।मिली जानकारी के अनुसार
ग्रामपंचायत नेरुवा के शासकीय उचित मूल्य दुकान में करीब 400 राशन कार्ड धारी हैं
इन लोगों को फरवरी मांह का चावल नहीं मिला है।
चावल मांगने पर दुकान संचालक नेरुआ के दुर्गा स्वयं सहायता समूह के द्वारा बताया जा रहा है
फिंगर मसीन बिगड़ गया है 200 राशन कार्ड धारियो को चावल बांट दिया गया है जबकी हम सब कार्डधारियों के पास राशन कार्ड प्रमाण है
माह फरवरी का चावल एक भी कार्डधारियों को नहीं मिला है. माह मार्च का चावल देकर फरवरी माह फरवरी महीना दिखाया गया है,जबकि हमारे पास कार्ड प्रमाण है।
अब देखना होगा की इन गरीबो के हक का अनाज जो शासन इन्हें मुहैया करा रहा है उनको मिलता भी है की खाना पूर्ती कर लीपापोती कर देंगें।
जब हमारी बात खाद्य अधिकारी भूपेंद्रराज से हुई तो उन्हों ने बताया की माह फरवरी में राशन लेट गिरा था जिसके कारण नहीं बट पाया और संचालक द्वारा चार दिन का समय मांगा लेकिन फिर भी नहीं बांट पाये है और समय मांग रहें हैं
जिला खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर को अभी तक किसी बात का पता नही है।,,,,,,,,🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️








