थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा दिनदहाडे नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार, लगभग 60 लाख की चोरी की सम्पति बरामद
जिला भोपाल मध्य प्रदेश

थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा दिनदहाडे नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार, लगभग 60 लाख की चोरी की सम्पति बरामद
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला भोपाल के अंतर्गत
*1. आरोपी चोरी से पहले सुने मकानो की रैकी करते थे उसके बाद अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम ।*
*2. आरोपी महिला से लेते थे सूने मकानों की सूचना ।*
*3. चार आरोपीगणों को भोपाल के थाना कोलार एवं थाना कमला नगर के क्षेत्र से किया गिरफ्तार*
*4. गिरफ्तार चार आरोपीयों के कब्जे से लगभग 18 लाख रूपये नगदी एवं 400 ग्राम के लगभग सोना, 2.3 किलो ग्राम चांदी की गई जप्त एवं रैकी में प्रयोग एक्टिवा कुल मशरूका लगभग 60 लाख रूपये ।*
सूने मकानों में चोरी की बढती हुई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं श्री अवधेश गोस्वामी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामद करने के निर्देश दिये गये थे ।
जिसके पालन में माल-मुलजिम की तलाश हेतु श्री जितेन्द्र सिंह पंवार पुलिस उपायुक्त जोन-04 भोपाल द्वारा श्री मलकीत सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 भोपाल के पर्यवेक्षण में श्रीमती अंजली रघुवंशी सहायक पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी भोपाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी चूनाभट्टी निरीक्षक धर्मेन्द्र मौर्य व थाना चूनाभट्टी एवं थाना कोलार रोड के संयुक्त पुलिस बल की टीम का गठन किया गया था ।
इसी तारतम्य में दिनांक 24.06.2025 की रात्रि में फरियादिया उर्मिला जैन पति रमेश चंद्र जैन उम्र 65 साल निवासी म.नं.34 ए कृष्णा हाउसिंग सोसायटी चूनाभट्टी भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की उनके घर कृष्णा हाउसिंग सोसायटी में सुबह 10.00 बजे अपने पति के साथ घऱ का दरवाजा बंद कर मंडीदीप अपनी दुकान चली गई थी व शाम 08.00 बजे जब वापस घऱ आयी तो देखा कि घऱ के दरवाजो की कुंडी टूटी थी एवं अंदर सामान बिखरा पडा था साथ ही अलमारी में रखी ज्वेलरी एवं नगदी रूपयों को कोई अज्ञात चोर कर ले गया है । रिपोर्ट पर से थाना चूनाभट्टी में अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 331(3),305 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चोरी गया मशरूका नगदी एवं सोना चांदी के जेवरात तथा अज्ञात आरोपी की पतारसी के संबंध में गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास के सभी घरो एवं घटना स्थल के आसपास आने-जाने वाले सभी रास्ते के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले जिनके आधार पर 02 संदिग्ध व्यक्ति फरियादी के घऱ से चोरी गये मशरूका को ले जाते हुये नजर आये । दोनो संदिग्धों की पतारसी के लिये टैक्निकल माध्यमों एवं फुटेज के आधार पर तथा मुखबिर सूचना तंत्र की सहायता से प्रयास किये गये जिनकी जानकारी प्राप्त होते ही तीन संदेही 1. सन्नी हरवंश पिता प्रमोद पिल्लई उम्र 20 साल निवासी शबरी नगर थाना कमला नगर 2. विधि का उल्लघंन करने वाला बालक 3. प्रीति घोषी पिता लाखन सिंह घोषी उम्र 22 साल निवासी बंजारी थाना कोलार रोड भोपाल 4. शीतल पति प्रमोद पिल्लई निवासी शबरी नगर थाना कमला नगर को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर तीन संदेहीयों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपीयों ने बताया कि उनकी सह-आरोपी प्रीति घोषी द्वारा सूने मकानों की जानकारी उन्हे दी जाती थी जिसकी सूचना के आधार पर उन्होनें उक्त मकान की रैकी कर घटना को अंजाम दिया ।
गिरफ्तार चारों आरोपीयों के कब्जे से लगभग 18 लाख रूपये नगदी एवं 400 ग्राम के लगभग सोना, 2.3 किलो ग्राम चांदी की गई जप्त कुल मशरूका लगभग 60 लाख रूपये जप्त किया गया । घटना की रैकी में प्रयुक्त एक्टिवा को भी जप्त किया गया । आरोपीयों से अन्य किसी वारदात में सम्मिलित होने की संभावना के चलते और भी पूछताछ की जा रही है । अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी-
1. सन्नी हरवंश पिता प्रमोद पिल्लई उम्र 20 साल निवासी शबरी नगर थाना कमला नगर भोपाल ।
2. एक विधि का उल्लघंन करने वाला बालक
3. प्रीति घोषी पिता लाखन सिंह घोषी उम्र 22 साल निवासी बंजारी थाना कोलार रोड भोपाल स्थाई पता रेहली जिला सागर ।
4. शीतल पति प्रमोद पिल्लई निवासी शबरी नगर थाना कमला नगर भोपाल ।
जप्त मशरूकाः-
• लगभग 18 लाख रूपये नगदी
• लगभग 400 ग्राम सोने के जेवरात
• लगभग 2.3 किलो ग्राम चांदी के जेवरात
• एक एक्टिवा
सराहनीय भूमिका-
निरीक्षक धर्मेन्द्र मौर्य, उनि. उदय सिसोदे, उनि कमलेन्द्र चोबे, सउनि लालजी मिश्रा, सउनि सुनील गुर्जर, सउनि गोविंद सोनाकिया, प्रआर. 277 अभिषेक सिंह( जोन-4 कार्या.) प्रआर.594 गणेश कुमार, प्रआर.2529 बृजकिशोर जादौन, आर.4072 चूणेन्द्र, आर. 3661 कपिल कौशिक