जिला प्रशासन के प्रयास से कड़ियांन एवं रामनगर खोखला में पेयजल की समस्या को किया दूर
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला प्रशासन के प्रयास से कड़ियांन एवं रामनगर खोखला में पेयजल की समस्या को किया दूर
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 10 मई 2024/ जिले के पहाड़ी अंचल मझगवां के दूरस्थ इलाके के रामनगर खोखला और कड़ियांन में प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से पेयजल की समस्या दूर हो गई है।
समाचार पत्रों और सोशल मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेकर
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सीईओ जिलापंचायत और ईई पीएचई को समस्या का तत्काल निदान करने के निर्देश दिए थे।
सीईओ जिला पंचायत ने ईई पीएचई और सीईओ जनपद पंचायत मझगवां की टीम को मौके पर भेजा।
टीम ने ग्राम में पहुंचकर पानी की टंकी का रिपेयर वर्क कराया और जल स्त्रोत में नया मोटर पंप स्थापित कर रामनगर खोखला और कड़ियां में पेयजल आपूर्ति बहाल कराई।
ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति बहाल होने पर खुशी जाहिर की है।