नेपाल पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकरण साहू, गहवामाई रथयात्रा में लिया भाग
मध्य प्रदेश

नेपाल पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकरण साहू, गहवामाई रथयात्रा में लिया भाग
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
भारत-नेपाल सीमा, 25 जून 2025 —
मध्यप्रदेश शासन के तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय रविकरण साहू का नेपाल प्रवास के दौरान गहवामाई रथयात्रा में सहभागिता हेतु नेपाल आगमन पर भारत-नेपाल सीमा पर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में श्री गहवामाई तीर्थ क्षेत्र विकास समिति के प्रतिनिधि—मेयर श्री राजेश मान सिंह, समिति अध्यक्ष श्री श्याम कुमार पोद्दार, श्री अशर्फी साह, समिति सचिव श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं सदस्य श्री प्रभु प्रसाद साह तेली उपस्थित रहे।
इस गरिमामय स्वागत पर श्री साहू ने समिति और सभी आमंत्रकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और भारत-नेपाल सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।