कटनी में रेस्टोरेंट संचालक के इशारे पर सनसनीखेज हत्या, विधायक के करीबी पर आरोप
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में रेस्टोरेंट संचालक के इशारे पर सनसनीखेज हत्या, विधायक के करीबी पर आरोप
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
समाचार विवरण:
मध्य प्रदेश के जिला कटनी के माधवनगर क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है।
मृतका की बहन के अनुसार इस जघन्य कांड की साजिश एक स्थानीय रेस्टोरेंट संचालक के इशारे पर रची गई। मामले में चार युवकों के नाम सामने आए हैं—दीपक मोटवानी, महेश आडवाणी, मोहित धमेजा और आकाश पोप्तानी। इन सभी पर हत्या की साजिश और वारदात को अंजाम देने का आरोप है।
पीड़िता का आरोप है कि इन चारों ने जिस व्यक्ति के कहने पर यह काम किया उसका नाम है प्रकाश आहूजा, जो कथित रूप से एक प्रभावशाली नेता और विधायक का करीबी बताया जा रहा है।
माधवनगर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता प्रकाश आहूजा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यह सवाल अब उठता है कि क्या पुलिस इन चारों आरोपियों को पकड़ने के साथ-साथ उस शख्स पर भी कार्रवाई करेगी, जो इस साजिश का सूत्रधार बताया जा रहा है?
स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नेताओं की सरपरस्ती में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम लोगों को दबाने की कोशिश की जा रही है।