जिला कलेक्टर श्री सक्सेना ने शासन के निर्देशानुसार राईस मिलों की पुन: जांच करें
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर श्री सक्सेना ने शासन के निर्देशानुसार राईस मिलों की पुन: जांच करें
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज राईस मिल की जांच के संबंध में समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम से उनके द्वारा किये गये जांच प्रतिवेदन पर चर्चा की और कहा कि शासन के जो निर्देश है उसके अनुसार पुन: जांच करें।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि जांच का आधार शासन के निर्देश तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देश हों। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वाहन का परिवहन विभाग के पोर्टल में किस श्रेणी में दर्ज है
यह देखें। धान परिवहन के दौरान टोल एंट्री है या नहीं। साथ ही जीपीएस सिस्टम का भी इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि धान चालान, ट्रेक चालान, रिलीज ऑर्डर के बारे में विस्तृत जांच करें। धान के बोरे किस वाहन में आये इसकी भी जांच करें।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि मिलर्स को धान परिवहन की जांच नियमानुसार व सतर्कता से करें।
इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी जांच अधिकारी जांच उपरांत जांच प्रतिवेदन शीघ्रता से प्रदाय करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि खाद्य सामग्री में संगठित रूप से सोच समझकर किया गया
अवैधानिक कार्य गंभीर अपराध की श्रेणी में है, अत: सभी अधिकारी इस दिशा में सावधानी से जांच करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड, सभी एसडीएम व उपार्जन से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।