Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासम्पादकीयसागरस्वास्थ्य एवं विधि जगतहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिले भर में पल्स पोलियो का अतिरिक्त चरण 28 से लेकर 30 मई तक चलेगा अभियान*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में पल्स पोलियो का अतिरिक्त चरण 28 से लेकर 30 मई तक चलेगा अभियान*

(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना 14 मई 2023/भारत शासन के निर्देशानुसार आस-पड़ोस के राष्ट्रो में पोलियो वायरस विद्यमान है। जिससे पोलियो के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए जन समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोध शक्ति बनाये रखना आवश्यक है। निर्देश के परिपालन में म.प्र. के 16 जिलो के साथ-साथ सतना जिले में भी पल्स पोलियो अभियान 28 मई से 30 मई 2023 तक आयोजित किया जायेगा। इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। प्रथम दिन 28 मई (पोलियो रविवार) को पोलियो बूथ पर एवं 29, 30 मई को छूटे हुए बच्चो को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

*3 लाख 62 हजार बच्चों को पोलिया की दवा पिलाने का लक्ष्य*

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में 3 लाख 62 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में 2712 पोलियो बूथ, 2850 घर-घर भ्रमण दल बनाये गये है। कुल 5648 वैक्सीनेटर एवं 282 पर्यवेक्षको की ड्यूटी लगाकर अभियान के लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक 15 मई को कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक उपरांत आयोजित की गई है।

Related Articles

Back to top button