*जिला कलेक्टर के आदेशानुसार 25 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन महा अभियान*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर के आदेशानुसार 25 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन महा अभियान*
10 और 11 दिसंबर के महा-अभियान में रामपुर बघेलान को 25 हजार का लक्ष्य⚡
———-
सतना 09 दिसम्बर 2021/ जिले में 10 और 11 दिसंबर को होने जा रहे कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान की तैयारियों की रामपुर बघेलान और अमरपाटन में विकासखंड स्तरीय बैठक लेकर समीक्षा की।
बैठक में कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आहट के मद्देनजर जिले में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत डबल डोज टीकाकरण हर हाल में 25 दिसंबर तक पूरा किया जाए।
जिले में औसत रूप से कमजोर प्रगति वाले विकासखंड रामपुर बघेलान, अमरपाटन और नागौद में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों की बैठक लेकर 10 और 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिनी वैक्सीनेशन महा-अभियान के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया। जिले में सबसे अधिक बैकलॉग और टीकाकरण की ड्यू द्वितीय डोज का प्रतिशत रामपुर बघेलान में है। पिछले सितंबर माह के महा-अभियान में टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों की डबल डोज 10 और 11 दिसंबर को ड्यू हो रही है।
कोशिश करें कि सभी ड्यू डेट के व्यक्तियों का टीकाकरण इन दोनों दिनों में हो जाए। रामपुर बघेलान में सितंबर माह के अभियान में 28 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ था। इनमें अब 24 हजार के करीब लोगों को टीका लगना है और विकासखंड में शेष लगभग 49 हजार व्यक्तियों का बैकलॉग शेष है। 10 और 11 दिसंबर के दो दिनी अभियान में 25 हजार डोज वैक्सीनेशन का लक्ष्य रामपुर बघेलान में निर्धारित किया है।
साथ ही कहा कि शेष व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए 15 और 16 दिसंबर तथा अगले हफ्ते 22 और 23 दिसंबर को अभियान चलाते हुए शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कंप्लीट करें। सेकंड डोज के ड्यू लोगों की नामवार सूची ग्राम पंचायत स्तर तक उपलब्ध है। रोजगार सहायक, सचिव, पटवारी एवं क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी का मैदानी अमला लिस्ट के अनुसार व्यक्तियों को टीकाकरण कराने प्रेरित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि 10 और 11 दिसंबर के महा-अभियान में सितंबर माह के महा-अभियान की तरह उतने ही टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। रामपुर बघेलान में 10 दिसंबर को 65 और 11 दिसंबर को 56 टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं।
टीकाकरण केंद्रों की क्षमता वृद्धि कर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक विक्रम सिंह, एसडीएम सुरेश बेक, तहसीलदार सविता यादव, प्रदीप तिवारी, बीएमओ, सीएमओ नगर पंचायत, सीईओ जनपद एवं पीसीओ भी उपस्थित थे।
(रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)