*नेशनल हाइवे 43 में अज्ञात वाहन की चपेट से 10 मवेशियों की हुई मौत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नेशनल हाइवे 43 में अज्ञात वाहन की चपेट से 10 मवेशियों की मौत
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/कोतमा
नेशनल हाईवे 43 केवई नदी के पास कोतमा मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से 10 मवेशियों कि मौत हो गई है। कोतमा मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 43 पर केवई नदी के पास तिवारी ढाबा के ठीक सामने दिन शुक्रवार दिनांक 2 जुलाई 2021 की बीती रात में अज्ञात भारी वाहन से विचरण कर रहे 10 मवेशियों को टक्कर मार दी गई जिसके कारण 10 मवेशियों की मौत हो गई है।घटनास्थल पर देखने से प्रतीत होता है कि किसी भारी वाहन ने इस दुर्घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई है सभी मवेशी आसपास के गांव के लोगों के हैं जो रात्रि के दौरान विचरण करते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंच गए थे और दुर्घटना का शिकार हो गए।