*अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने स्थानीय राजेन्द्र टाॅकिज के पास व्यवसायियो को संक्रमण से बचने की दी समझाईस*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने स्थानीय राजेन्द्र टाॅकिज के पास व्यवसायियो को संक्रमण से बचने की दी समझाईस
शहडोल / अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने गुरुवार को स्थानीय राजेन्द्र टाॅकिज चैराहे के पास विभिन्न व्यापारिक संस्थानों में कोविड – 19 संक्रमण के गाइड लाईन का पालन कराए जाने एवं नियमो का उल्लघंन करने पर चालानी कार्यवाही से बचने की समझाईस देते हुए नैना आॅप्टिकल,मोबाइल दुकान एवं कपड़ो की दुकान सहित आस – पास के अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों की दुकानों में कोविड – 19 संक्रमण से बचने हेतु दुकानो के सामने गोला लगाकर संक्रमण रोकने हेतु, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के साथ स्वयं मास्क लगाने एवं ग्राहको को बिना मास्क के संस्थान के अंदर प्रवेश नही करने देने की समझाईस दी। उन्होने कहा कि संक्रमण से बचने का मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर का उपयोग परम आवश्यक है।इसका पालन सभी लोग करें और दुकानो में आने वाले ग्राहको को भी कड़ाई से पालन कराएं। नियमो का उल्लघंन पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली कड़ी कार्यवाही से भी बचे और संक्रमण से भी बचे तथा समाज के लोगो को भी संक्रमण से बचाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें।इस मौके पर अपर कलेक्टर के साथ तहसीलदार लवकुष प्रसाद शुक्ला,नायब तहसीलदार अभयानंद शर्मा सहित अन्य अमला भी साथ में रहा।