सतना जिले के 9 नक्शा विहीन ग्रामों के नक्षे हुए पोर्टल पर आनलाईन
सतना जिला मध्य प्रदेश

सतना जिले के 9 नक्शा विहीन ग्रामों के नक्षे हुए पोर्टल पर आनलाईन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 13 मई 2025/कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा प्रत्येक टीएल और राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिले के नक्शा विहीन गांवों के नक्शा तैयार करने की प्राथमिकतापूर्ण मानीटरिंग के फलस्वरूप इस सप्ताह जिले के और 9 नक्शा विहीन गांवों के नक्शे तैयार कर पोर्टल पर आनलाइन कर दिये गये हैं।
इसके पहले 8 मई को जिले के 16 नक्शा विहीन गांवों के नक्शे तैयार कर पोर्टल पर आनलाइन कर दिये गये थे।
अब जिले में 25 नक्शा विहीन गांवों के नक्शे आनलाइन अपलोड होने से इन गांवों के राजस्व संबंधी सभी कार्य आसानी से किये जा सकेंगे।
अधीक्षक भू-अभिलेख सतना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सतना जिले में लम्बे अरसे से कुल 214 ग्रामों नक्शा विहीन अधिसूचित थे।
जिसके अर्न्तगत भू-अभिलेख और राजस्व शाखा द्वारा एमपीएसईडीसी भोपाल से जिले को नक्शा विहीन ग्रामों के नक्शे स्कैन कर प्रेषित नक्शों का पटवारियों द्वारा भौतिक सत्यापन त्रुटियों में सुधार की कार्यवाही के साथ आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर को एसएचपी फाइल भेजी गई थी।
इसके उपरांत जिले के 9 और नक्शा विहीन ग्रामों के नक्शे अब पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड़ कर दिये गये हैं।
सतना जिले के इन 9 ग्रामों में तहसील मझगवां के भरहटा कला, झखौरा, कावर, तहसील उचेहरा के बेरमे, देवगुना, हटियाझिर, कलावल, मोहन्ना तथा तहसील रघुराजनगर के सरबहना के नक्शे शामिल हैं।