कटनी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही आज सुबह दबिश देकर 50 क्विंटल महुआ लहान किया नष्ट
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही आज सुबह दबिश देकर 50 क्विंटल महुआ लहान किया नष्ट
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
थाना -कुठला, जिला- कटनी दिनांक 10.11.2023
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज सुबह दबिश देकर 50 क्विंटल महुआ लहान किया गया नष्ट कार्यवाहियां रहेगी जारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया व श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- वर्तमान मे अगामी विधान सभा चुनाव के चलते आचार सहिंता लागू है
जिसके संबंध मे श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन जी द्वारा अवैध गांजा तस्करो, अवैध शराब माफियोओ, गुण्डा बादमाशो, वारंटियो की धरपकड करने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशत किया गया है,
श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध कच्ची शराब बनाने वालो की धरपकड हेतु सयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था संयुक्त टीम द्वारा चौकी बिलहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करहैया में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले ठिकाने मे जाकर दबिश दी गई जो कुछ लोगो द्वारा कच्ची शराब बनाई जा रही थी जो पुलिस को आता देख मौके से भाग खडे हुए हैं
शराब बनाने की सामग्री को जप्त किया गया मौके पर मुकेश वाशुदेवा निवासी करहिया के कब्जे से 60 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी बाद सयुक्त टीम द्वारा थाना रीठी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ मे कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानो पर दबिश देकर कार्यवाही की गयी ।
सयुक्त टीम द्वारा अवैध ठिकानो से करीबन 50 क्विंटल कीमत करीबन 5 लाख रुपये का अवैध महुआ लाहान नष्ट किया गया।
विशेष भूमिका:- थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मधु पटैल, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, थाना प्रभारी एन.के.जे उप निरीक्षक नीरज दुबे, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उपनिरीक्षक हरवचन सिंह, चौकी प्रभारी झिझरी उपनिरीक्षक महेन्द्र जायसवाल, उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी बिलहरी सउनि गोपाल विश्वकर्मा सभी थाना प्रभारी के हमराही स्टॉफ की उक्त कार्यावाही मे विशेष भूमिका रही ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा सयुक्त पुलिस टीम को प्रशंसा की है