*छतीसगढ कोरिया प्रशासन के दिशा निदेश पर CMO झागराखंड आदेश से नगर पंचायत के संजय पांडे और अन्य कर्मचारी ने मार्क्स चेकिंग चलाया गया अभियान*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

छतीसगढ कोरिया प्रशासन शासन के दिशा निदेश पर CMO झागराखंड आदेश से नगर पंचायत के संजय पांडे और अन्य कर्मचारी ने मार्क्स चेकिंग अभियान चलाया और पुलिस विभाग से आरक्षक विनय तिवारी ने लोगों को मार्क्स लगाने के कहा
कोरिया नगर पंचायत झागराखंड टीम द्वारा अभियान चला…बिना माक्स पहने लोगों से चालान काट दी ,हिदायत
नगर पंचायत टीम द्वारा झागराखंड अभियान चला…बिना माक्स पहने लोगों से चालान काट दी ,हिदायत
इन दिनों कोरोना जैसी प्राणघातक बीमारी जो लोगों द्वारा बड़ी लापरवाही बरतने की वजह से पुनः पांव पसार रही है | जबकि शासन एवं प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को माक्स लगाकर घर से निकलने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु हिदायत दी जा रही है |
इसके बावजूद आज भी लोग उक्त प्राणघातक बिमारी को अनदेखा कर बिना माक्स के ही घूमते नजर आ रहे हैं । उन पर शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जा रही समझाईस बेअसर दिख रही है | जिसके परिणाम स्वरूप आये दिन कोरोना जैसी प्राणघातक बीमारी फैलती ही जा रही है | उक्त वजह से विगत दिनों कोरिया नगर पंचायत झागराखंड टीम द्वारा मेन रोड तिराहा के पास माक्स चेकिंग अभियान चलाकर लोगों से माक्स पहनकर निकलने हेतु अपील भी जा रही है | साथ ही बिना माक्स लगाए घूम रहे लोगों से चालान भी काटे जा रहे है |