*शंभूनाथ विश्वविद्यालय को उन्मुक्त ज्ञान का केन्द्र बनाएं- कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

शंभूनाथ विश्वविद्यालय को उन्मुक्त ज्ञान का केन्द्र बनाएं- कमिश्नर
शहडोल / कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन मंगलवार दिनांक 4 मई 2021 को पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि विश्वविद्यालय को उन्मुक्त ज्ञान का केन्द्र बनाएं। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियो को नवीन ज्ञानार्जन और उन्मुक्त चिंतन का वितावरण मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि, विद्यार्थी फ्री संवाद स्थापित करने के सक्षम, साहसी हो और उसमे अपने बात कहने में क्षमता हो। कमिश्नर ने कहा कि विश्वविद्यालय के माध्यम से मौलिक विचार पैदा हो। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में जो भी अच्छा विचार आएं उस विचार के साथ मैं आपके साथ हूं। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संदेश विश्वविद्यालयो के माध्यम से फैलना चाहिए। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल में वाटर हार्वेस्टिंग द्वारा पानी का संरक्षण और संवर्धन होना चाहिए और विश्वविद्यालय परिसर में जल संरक्षण हेतु अच्छे तालाबो का निर्माण होना चाहिए। उन्होने कहा कि, विश्वविद्यालय का संवाद देश के प्रतिष्ठित रिसर्च संस्थाओ से होना चाहिए जिनका लाभ विष्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओ को मिलना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि इंडियन एशियाटिक सोसायटी जैसी संस्थाओ से भी विश्वविद्यालय का जीवन्त सम्पर्क होना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि, विश्वविद्यालय की अच्छी उपलब्धि है, शंभूनाथ विश्वविद्यालय का संचालन बेहतर तरीके से हो रहा है। विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओ को और अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाएं। बैठक में कुलपति शंभूनाथ विश्वविद्यालय मुकेश तिवारी ने बताया कि शंभूनाथ विश्वविद्यालय में वर्तमान में 9 हजार विद्यार्थी अध्यनरत है, विश्वविद्यालय में प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा की जा रही है। विश्वविद्यायल में खेल गतिविधियो को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।