चुटकहाई खदान में दब कर महिला मजदूर की हुई (दर्दनाक-मौत) परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर किए धरना प्रदर्शन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

चुटकहाई खदान में दब कर महिला मजदूर की हुई (दर्दनाक-मौत) परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर किए धरना प्रदर्शन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
खदान में मिट्टी में दबकर महिला मजदूर की दर्दनाक मौत
थाना बड़वारा थाना क्षेत्र के चुटकहाई खदान में हादसा, परिजनों का पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन
मध्य प्रदेश जिला कटनी बड़वारा थाना अंतर्गत चुटकहाई खदान में कल एक दर्दनाक हादसे में मजदूर महिला की मिट्टी में दबकर मौत हो गई।

मृतका भदावर गांव की रहने वाली थी और हादसे के समय बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खदान में कार्य कर रही थी।
आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दोपहर 2 बजे सौंपा गया।
इसके बाद परिजन शव को लेकर पुलिस थाना बड़वारा के बाहर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं हादसे के बाद से खदान संचालक अब तक सामने नहीं आया है
जिससे आक्रोश और भी बढ़ता जा रहा है।




