जिला कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार यातायात सुगमता हेतु की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार यातायात सुगमता हेतु की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में आज यातायात सुगमता हेतु बिचोली मर्दाना फ्लायओवर से श्रीजी वैली कालोनी के गेट तक मेन रोड में विभिन्न प्रकार के दुकानों के सामने वाहनों को सुव्यवस्थित कराया गया एवं फुटपाथ पर किए गए कब्जे/ अतिक्रमण को हटाया गया।
जिसमें कुल 72 दुकानों पर निर्मित टीन शेड हटाए गए।
लगभग 25 पक्के ओटले, लगभग 10 लोहे के चढ़ाव हटाए गए एवं 3 ट्रक सामग्री जब्त की गई।
उक्त कार्यवाही में लगभग 12 ठेले एवं 8 से 10 गुमटियाँ भी जब्त की गईं। साथ ही लगभग 2000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गईं एवं लगभग 50 से 55 दुकानों को चेतावनी दी गई।
कार्यवाही के दौरान 4 पहिया वाहन एवं विभिन्न दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई एवं जब्त करने की कार्रवाई की गई। 23 वाहन चालकों को समझाइश दी।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री ओम नारायण सिंह बड़कुल, जोनल अधिकारी प्रभात तिवारी, ट्रैफिक निरीक्षक श्री राजेश बड़वाल, सब इंस्पेक्टर राम शाक्य , भवन निरीक्षक अतुल श्रीधर, रिमूवल की टीम से श्री विनीत तिवारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।