विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजित
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर के अंतर्गत विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य में टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूकता पैदा करने आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन की अगुआई में पीजी छात्रों, चिकित्सा शिक्षकों, नर्सों एवं तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ नवनीत सक्सेना ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये, उनका मार्गदर्शन किया तथा टीबी पर अपने अनुभव साझा किये।
वरिष्ठ चिकित्सक एवं विभागाध्यक्ष डॉ संजय भारती, डॉ अविनाश जैन, डॉ शुभम् मिश्रा, डॉ आकाश गजेंद्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनिया सोलोमन एवं डॉ रुद्रिका भटेले ने किया।
डॉ राघव ने टीबी उन्मूलन में आ रही कठिनाइयों तथा टीबी हेल्थ वर्कर मीना एवं सोनिया ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला।
नोडल क्षय अधिकारी डॉ बृज बिहारी पटेल ने टीबी उन्मूलन के प्रति मेडिकल कॉलेज एवं स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन की प्रतिबद्धता दोहरायी। कार्यक्रम में वी शाइन फाउंडेशन की ओर से आस्था दीक्षित, नमिता शर्मा, सविता दुबे, डॉ अनुराग उपस्थित रहे।
फाउंडेशन की ओर से टीबी मरीजों के परिजनों को प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्था में डॉ नितिन मांझी एवं डॉ पंकज शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।