*मेडिकल स्टार्स के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाएं एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें- कलेक्टर*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

मेडिकल स्टार्स के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाएं एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें- कलेक्टर
कलेक्टर ने शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की दी समझाइश
शहडोल / कोविड-19 संक्रमण प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ०सतेन्द्र सिंह ने भ्रमण के दौरान मंगलवार के दिन चिकित्सालय शहडोल से लगी हुई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग ना होने पर दुकान संचालक को फटकार लगाते हुए कहा कि 02 घंटे के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकान के सामने गोले बनवाएं।
उन्होंने कहा कि दुकान संचालक स्वयं मास्क का उपयोग करें तथा आने वाले ग्राहकों को मास्क का उपयोग करने की समझाइश देते हुए उन्हें कोरोना वायरस से बचाओ के लिए पंपलेट भी देवे। कलेक्टर ने कहा कि यदि कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन आपके द्वारा किया जाएगा तो आपका मेडिकल स्टोर को सील करके खुली जेल भेजने के साथ-साथ जुर्माना भी किया जाएगा।