अमरपाटन विधानसभा मां कर्मा बाई जयंती की भव्य कलश यात्रा पर (कैबिनेट-मंत्री दर्जा) (अध्यक्ष तेलघानी-बोर्ड) रवीकरण साहू जी का होगा आगमन
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

अमरपाटन विधानसभा मां कर्मा बाई जयंती की भव्य कलश यात्रा पर (कैबिनेट-मंत्री दर्जा) (अध्यक्ष तेलघानी-बोर्ड) रवीकरण साहू जी का होगा आगमन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश मैहर जिला के तहसील अमरपाटन में कैबिनेट मंत्री माननीय रविकरण साहू जी की भव्य कलश यात्रा का अगला पड़ाव अमरपाटन नगर, समस्त साहू समाज और ग्राम वासियों को दिया सादर आमंत्रण
मैहर जिले के अमरपाटन शहर में आने वाले 18 मार्च की तिथि को मां कर्मा जयंती के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय रवि करण साहू जी के नेतृत्व में हो रहे 108 कलशों की मां नर्मदा कलश यात्रा का अगला पड़ाव होगा।
मां कर्मा जयंती साहू समाज के लिए एक बहुत ही उत्साह एवं उल्लास का पर्व है जिसका आयोजन अनुयायियों द्वारा बड़े ही धूमधाम से किया जाता है, और इस बार अपनी कलश यात्रा को आगे बढ़ते हुए कैबिनेट मंत्री माननीय रविकरण साहू जी का आगमन अमरपाटन शहर में हो रहा है जो की साहू समाज में एक हर्ष का विषय है।
इस अवसर पर अमरपाटन शहर के स्टेडियम से प्रातः 10:00 बजे से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है और माननीय रविकरण साहू जी एवं समस्त साहू समाज की ओर से सभी जनमानस सह परिवार आमंत्रित हैं।