*सीईओ जिला पंचायत ने स्वच्छता मिशन के कार्याे का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीईओ जिला पंचायत ने स्वच्छता मिशन के कार्याे का किया निरीक्षण
समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश
रिपोर्टर – चन्द्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/27 जुलाई 2022/
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल हिमान्शु चन्द्र ने दिन बुधवार को जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम मोहतरा, करूआताल, रामपुर, खन्नौधी आदि ग्रामों का भ्रमण कर स्वच्छता मिशन के कार्यांे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने व्यापारी संघ के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्रों में प्रत्येक दुकानों से मासिक स्वच्छता कर लेकर पूरे क्षेत्रों में प्रतिदिन साफ-सफाई कराया जाए तथा ग्राम पंचायत से सफाई कर्मी की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेग्रीग्रेसन शेड, सामुदायिक स्वच्छता परिसर तथा नाडेप एवं शोकपिट के कार्याें को 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नवीन गठित पंचायत के सम्मिलन में ही सफाई कर्मी की व्यवस्था कराते हुए साफ – सफाई का कार्य सुनिश्चित कराने का प्रस्ताव भी परित कराया जाये।
उन्होंने भ्रमण के सभी ग्राम पंचायतो में सम्पत्तिकर एवं सफाई कर की सूची तैयार कर वसूल करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत रामपुर की सामुदायिक स्वच्छता परिसर क्रियाशील न पाये जाने पर अगले दो दिवस में पानी का कनेक्शन चालू करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना अधिकारी पी. सातपुते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू वेदमणि मिश्रा, सहायक यंत्री प्रशांत लगरखा उपस्थित रहें