Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला इंदौर में गौरवशाली परम्परा को कायम रखा जायेगा की गई शांति समिति की बैठक

जिला इंदौर मध्य प्रदेश

जिला इंदौर में गौरवशाली परम्परा को कायम रखा जायेगा की गई शांति समिति की बैठक

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

जिला में आगामी सभी त्यौहार एवं पर्व आपसी सद्भाव, एकता के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाएंगे

इंदौर की गौरवशाली परम्परा को कायम रखा जायेगा.

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

मध्य प्रदेश जिला इंदौर में आगामी महीनों में आने वाले सभी धर्मों के त्यौहार एवं पर्व आपसी सद्भाव, एकता एवं भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाये जायेंगे।

इंदौर की गौरवशाली गंगा-जमुनी परंपरा को कायम रखा जाएगा।

त्यौ हार एवं पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यववस्थार हर हाल में कायम रखी जाएगी।

यह निर्णय आज यहां कलेक्टरर श्री आशीष सिंह की अध्यवक्षता मंग सम्पमन्न हुई शांति समिति की बैठक में लिये गए। बैठक में शांति समिति के पुर्नगठन का निर्णय भी लिया गया।

तय किया गया कि जिला और थाना स्तेर की शांति समितियों को पुर्नगठित कर नये सक्रिय सदस्यय समिति से जोड़े जायेंगे।

बैठक में आगामी महीनों में आने वाले त्यौेहारों एवं पर्वों के दौरान शांति एवं कानून व्यकवस्थान बनाये रखने तथा प्रशासनिक व्यावस्था ओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि त्यौ हारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ताा इंतजाम रहेंगे।

शांति एवं कानून व्य वस्थाम बिगाड़ने वालों के विरूद्ध सख्तय कार्रवाई की जायेगी।
किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी त्यौहार एवं पर्व आपसी सद्भाव, एकता के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाएंगे और हर हाल में इंदौर की गौरवशाली परम्परा को कायम रखा जायेगा।

बैठक में अतिरिक्तग पुलिस कमिश्नार श्री अमित सिंह, डीसीपी डॉ. ऋषिकेश, अपर कलेक्टर श्री रोशन राय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में त्यौहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति, मार्गों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल प्रबंध तथा सतत विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें

जिससे कि किसी को परेशानी नहीं हो और त्यौहार आपसी सद्भाव के साथ शांतिपूर्ण रूप से मना सके। मार्गों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दें।

विद्युत आपूर्ति सतत बनाये रखने के लिये समुचित व्यसवस्थाक की जाये। बैठक में श्री सिंह ने कहा कि 14 मार्च को धुलेन्डीख और 19 मार्च को रंग पंचमी पर आमजन की सुविधा के लिए विशेष पेयजल आपूर्ति की जाये।

शहर में जहां-जहां सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है अथवा सीवरेज कार्य हेतु सडक को खोदा गया है

वहां पेचवर्क कर रास्ता सही किया जाये। रमजान माह के दौरान पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

होली को देखते हुये वन मण्डलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि हरे वृक्षों की कटाई न हो।

इस हेतु वे नगर निगम क्षेत्र में तथा शहर के नजदीक वाले ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ पर शासकीय वन सम्पदा रखी रहती है

सुरक्षा हेतु आवश्यक कर्मचारियों की ड्युटि लगायेंगे। वन विभाग विभिन्न काउन्टरों के माध्यम से हर्बल कलरों का विक्रय करें

जिससे आम जन को एक ओर अच्छे कलर उपलब्ध हो सकेंगे वहीं दूसरी ओर शरीर को होने वाले नुकसानों से भी बचा जा सकेगा।

इस हेतु हर क्षेत्र में प्रमुख स्थानों जैसे छावनी चौराहा, मालवा मिल चौराहा, जिंसी चौराहा, नवलखा चौराहा आदि पर काउन्टर खोले जाये या किसी दुकान के माध्यम से हर्बल कलरों का विक्रय कराया जायें।

अतिरिक्तद पुलिस कमिश्नेर श्री अमित सिंह ने कहा कि आगामी त्यौुहारों एवं पर्वों के दौरान शांति एवं कानून व्यमवस्था बनाये रखने के लिये सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहेंगे।

शांति भंग करने वालों के विरूद्ध सख्ते कार्रवाई की जायेगी।

रमजान माह एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस गश्त एवं पुलिस बल बढाई जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

थाना स्तर भी शांति समिति की बैठक का आयोजन कर छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित थाना प्रभारी के साथ भ्रमण करेंगे।

शराब पीकर या लापरवाही से तेजी से दुपहिया वाहन, चार पहिया वाहन आदि चलते हुए पाये जाने पर यथोचित कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस विभाग व्दारा शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात रहेगा व संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी पेट्रोलिंग करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button