*वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिए जैतहरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम कैलहौरी में क्राइसिस कमेटी की बैठक संपन्न*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिए जैतहरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम कैलहौरी में क्राइसिस कमेटी की बैठक संपन्न
वैक्सीनेशन अभियान को सत प्रतिशत सफल बनाएं – सतीश तिवारी
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/जैतहरी
दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को होने वाले वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए दिन मंगलवार को जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत कैल्हौरी में ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश तिवारी की अध्यक्षता में एवं समस्त शासकीय कर्मचारियों की बैठक लेकर वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की, इसी तारतम्य सतीश तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत बरगवां के नव युवकों से चर्चा कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु उन्हें आगे बढ़कर कार्य करने हेतु चर्चा की गई एवं लोगों को प्रेरित करने के लिए आग्रह किया गया,
इसी श्रंखला में शाम को ग्राम पंचायत धिरौल मैं चौपाल लगाकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों से वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई
साथ ही ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना एवं सचिव को पात्रता अनुसार नियमों की परिधि में रहकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपस्थित जनों के द्वारा वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता फैलाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया एवं संकल्प लिया गया कि हम सभी मिलकर अपने गांव का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएंगे।