*कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान 18 अक्टूबर से – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान 18 अक्टूबर से – कलेक्टर
कोरोना से आपकी सुरक्षा-आपके हाथ, दोनो डोज वैक्शीन लगवाएं – कलेक्टर
कोविड वैक्शीनेशन शत-प्रतिशत द्वितीय खुराक हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/14 अक्टूबर 2021/
कोरोना महामारी से पूर्ण रूपेण निजात पाने के लिए कोविड़ वैक्शीनेशन का दोनो डोल लगवाना आवश्यक है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशा के अनुसार कि प्रदेश एवं जिले के सभी व्यक्तियों जो 18 वर्ष से उपर है, उनका नियमानुसार संपूर्ण टीकाकरण अर्थात टीकाकरण के दोनो डोल लग जाएं, इस मंशा को मूर्तरूप देने के लिए प्रदेश से सभी जिलों में 18 अक्टूबर से लगातार कोविड वैकसीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रथम डोज से वंचित एवं द्वितीय डोज के पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।
आपकी सुरक्षा आपके हाथ है, जिले के सभी नागरिक जो 18 वर्ष से उपर है और उनका द्वितीय डोल लगवाने की समयावधि पूर्ण हो चुकी है या आ गई है, टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण आवश्यक कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन गुरुवार को टास्क फोर्स समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएं। उन्होंने कहा कि माईकिंग, रैली एवं नारांकन, मुनादी, नगरीय क्षेत्र में कचरा गाडी से प्रचार-प्रसार कराकर महा-अभियान के पूर्व वातावरण निर्मित किया जाएं। जिससे अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन पूर्ण हो सकें।
साथ ही जिले के सभी अनुविभगीय अधिकारी राजस्व अनुभाग स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक लेकर परिणाममूलक कार्ययोजना बनाकर क्षेत्रांतर्गत सभी नागरिकों को कोविड वैक्शीनेशन का द्वितीय डोज लगवाना सुनिश्चित करे। साथ ही ग्राम स्तरीय टीम को सेंशन वाइज ड्यू लिस्ट भी उपलब्ध कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि आजीविका परियोजना की स्व-सहायता समूह के सदस्यों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित करे कि वे स्वयं, अपने परिवार, आस-पडोस के लोगों का शत-प्रतिशत काकरण करवाएं। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र भी देवे कि उनका और उनके परिवार का नियमानुसार टीकाकरण के खुराक लग चुके है। इसी प्रकार उच्च शिक्षा विभाग भी यह सुनिश्चित करें कि उनके यहॉ 18 वर्ष से उपर बच्चों एवं उनके अभिभावकों का कोविड का संपूर्ण टीकाकरण हो चुका हैं।
कलेक्टर ने जिले में साफ, सफाई एवं स्वच्छता का अभियान भी इस महा अभियान के साथ शुरू करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को देते हुए कहा कि रैली आदि निकालकर नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का उल्लंघन करने वाले दूकानदारों पर जुर्माने का कार्यवाही की जाएं।
बैठक में कलेक्टर ने बाल आरोग्य संर्वधन योजना को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में अपने भ्रमण के दौरान अतिकुपोषित बच्चों से गृहभेंट कर उनको मिल रहे स्वास्थ्य उपचार एवं पोषण आहार की जानकारी प्राप्त करें।साथ ही आवश्यतानुसार अतिकुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए सामाजिक प्रबंधन एवं एनआरसी में भर्ती भी कराना सुनिश्चित करें, जिससे बच्चा कुपोषण मुक्त हो सकें।
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र कुमार धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शालिनी तिवारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रणजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री पीएचपी ए.बी. निगम, कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी प्रदीप खरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, नोडल अधिकारी डॉ.पुनीत श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित कुमार तिवारी, डीपीएम मनोज द्विवेदी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।