Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम

*चित्रकूट में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर एवं टाली घाटी में पलटी , 3 मृत्यु 30 घायल सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी *

सतना जिला मध्यप्रदेश

चित्रकूट में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली घाटी में पलटी , 3 मृत व 30 घायल

चित्रकूट, 15 दिसंबर 2020। मैहर माता केेे दर्शन कर चित्रकूट केेे रास्ते ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस जिला कौशांबी जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने पर , ट्रैक्टर के पलटने सेे 3 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई।

वहीं घायलों में 28-30 श्रद्धालुओं को चित्रकूट नगर स्थित जानकीकुंड चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों में छोटे बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष शामिल है। उक्त घटना सतना चित्रकूट मार्ग में चित्रकूट पहुंचने से पहले नयागांव थाना अंतर्गत बगदरा घाटी में घटी है।

घटना की जानकारी होने पर, एसडीओपी चित्रकूट अभिनव चौकसे (आईपीएस) , एसडीएम मझगंवा, नयागांव थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार चित्रकूट आदि पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायल कौशांबी जिला के निवासी बताए जा रहे हैं।

कोठी तहसील से पियूषा सिंह बघेल कि रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button