मैहर को मिली जिले की सौगात,मैहर वासियो को शुभकामनाये और बधाई:- नारायण त्रिपाठी
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*मैहर को मिली जिले की सौगात,मैहर वासियो को शुभकामनाये और बधाई:- नारायण त्रिपाठी*
(जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ के साथ तहसील मैहर से शिवम गौतम की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना के अंतर्गत तहसील मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर वासियो को जिले की सौगात मिलने पर शुभकामना और बधाई संप्रेषित की है। विधायक मैहर ने कहा कि मैहर जिला बने इसके लिए लगातार प्रयास करता रहा शिवराज जी से लगातार बाते होती रही उनके द्वारा जिला बनाये जाने की बात की जाती रही लेकिन सरकार जाने के कारण यह उस समय संभव नही हो पाया।
इसके बाद कमलनाथ जी की सरकार आई मैहर को जिला बनाये जाने के लिए मेरे द्वारा दिन दहाड़े आन कैमरा मुलाकात की गई क्योकि मुख्यमंत्री किसी दल विशेष का नही रह जाता वह पूरे प्रदेश का मुखिया होता है और कमलनाथ जी ने मेरी बात को स्वीकार करते हुए मैहर को जिला घोषित किया।
इसके बाद पुनः कांग्रेस की सरकार चली गयी और पुनः शिवराज जी की सरकार आई आज शिवराज जी ने मैहर को जिले के रूप में क्रियान्वयन किये जाने की घोषणा की इसके लिए उन्हें धन्यवाद और बधाई। लेकिन आज इतना दुख अवश्य है कि आज मैहर जिला तो बना वह भी चोरी चोरी चुपके चुपके बच बचाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले की घोषणा करना आखिर इसके पीछे कारण क्या है।
आप जिले की घोषणा कर रहे थे इसे जश्न के रूप में सभा करके जिला बनाया जाना चाहिए तो जो नही हुआ इसके पीछे का रहस्य क्या है। आज तक मैने तमाम राजनैतिक ड्रामेबाजी देखी लोगो की नौटंकियां देखी जिला बनाये जाने का श्रेय लेने की होड़ देखी ये माई का धाम है यहां के लोग सब जानते समझते है। *ये पब्लिक है सब जानती है।*
आज जो मैहर जिला घोषित हुआ वह 2014 में विधायक पद की बाली देने का परिणाम है और आज जो जिला घोषित हुआ वह विन्ध्य के पुनर्निर्माण की आधारशिला है व उनके लिए जबाब है जो कहते थे कि मैहर को जिला बना नही पाए चले है विन्ध्य बनाने आज जिला घोषित हुआ है कल विन्ध्य भी बनेगा। आज विन्ध्य के निर्माण की सुरुआत हो चुकी है।
आज मै एकबार पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हु कि आप उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की नकल खूब कर लेते है उनके पदचिन्हों में चलने का हर संभव प्रयास करते है तो उत्तरप्रदेश का चित्रकूट जो लगभग 20% भूभाग पर है जिला घोषित है चित्रकूट का 80% भाग विन्ध्य के सतना जिले में स्थापित है यहां प्रभु श्रीराम 11 वर्ष 11 महीने 11 दिन तपस्या की यहां मर्यादापुरुषोत्तम बने।
प्रभु श्रीराम के नामपर अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति तो होती है लेकिन यह राजनीति सफल तभी मानी जायेगी जब इस पुण्य भूमि को भी जिला घोषित कर सम्पूर्ण विकास होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी को धन्यवाद,मैहर की जनता जनार्दन को बधाई और शुभकानाएं आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिलता रहे।