शासकीय उचित मूल्य की दुकान मन्नौड़ में सेल्समैन का खुलेआम खाद्दान घोटाला सूत्रों ने लगाया आरोप
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

शासकीय उचित मूल्य की दुकान मन्नौड़ में सेल्समैन का खुलेआम खाद्दान घोटाला सूत्रों ने लगाया आरोप
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मन्नौड़ मे सास्कीय उचित मुल्य की दुकान मे रासन घोटाल खुले आम हो रहा है।
ग्राम वासियों का कहना है कि जनवरी माह की चावल फरवरी मे वितरण किया गया है जोकि ग्राम वासियों को सेलस मैन के द्वारा फिगर लगवा लिया जाता है और कहते है।
आज कल रासन दिया जायगा परन्तु आज तक मे कुछ लोगों को दिया गया और वाकी लोगो को उचित मुल्य की दुकान का चक्कर काटना पढ़ रही है।
रासन कार्ड
मे वितरण फरवरी माह मे किया गया है। कार्ड मे जनवरी माह लिखा गया है। जोकि सरासर गलत है।
यह घोटाला में सरपंच सचिव खादय अधिकारी की मिली भगत से हो रहा है।
भरतपुर विकासखंड अंतर्गतबहुत से शासकीय उचित मूल दुकान मेंयह राशन घोटाला हो रही है कहीं चना कहीं शक्कर कहानी नमक वितरण नहीं हो पा रही है
इस घोटाला मे बड़ा अधिकारी यों की हाथ है। सिकायत होने पर भी जांच नही होती है।
गरीब जनता परेशान हो रहे है.