मुख्यमंत्री ने कहा गौशाला का भूमिपूजन करने का सौभाग्य हुआ प्राप्त गोसंवर्धन से आत्मनिर्भरता की ओर मध्यप्रदेश
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा गौशाला का भूमिपूजन करने का सौभाग्य हुआ प्राप्त गोसंवर्धन से आत्मनिर्भरता की ओर मध्यप्रदेश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत आज ग्राम उमरिया, जिला जबलपुर में पूज्य संत वृंदों के सानिध्य में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी, लोक निर्माण मंत्री माननीय श्री राकेश सिंह जी, जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में अत्याधुनिक गौशाला का भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही फ्लाईओवर निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।
साथ ही, विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक जी, श्री आशीष दुबे जी, महानगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर जी,श्री जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ जी, श्री अखिलेश जैन जी, विधायकगण श्री अजय विश्नोई जी, श्री अशोक रोहाणी जी, श्री इंदु तिवारी जी, श्री अभिलाष पांडे जी, श्री नीरज सिंह ठाकुर जी, श्री संतोष बरकड़े जी, श्रीमती आशा गोटिया जी (जिला पंचायत अध्यक्ष), श्री रिंकू विज जी (नगर निगम अध्यक्ष), श्री राजकुमार पटेल जी (ग्रामीण अध्यक्ष),मातृशक्ति एवं जबलपुर के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है।
गौमाता हमारी संस्कृति का आधार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की शक्ति हैं।
यह गौशाला डेयरी उद्योग को बढ़ावा देकर किसानों की आय वृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।