भरतपुर विकासखंड अंतर्गत जैती पंचायत वासियों ने बोल्डर चेक डैम्प पर खुलेआम भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड अंतर्गत जैती पंचायत वासियों ने बोल्डर चेक डैम्प पर खुलेआम भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जैती में खुलेआम बोलडर चेक डेम्प
मे हुए भष्टाचार पर लगाया आरोप
पंचायत वासियों ने कहा बोल्डर चेक डेम्प मे खुलेआम फर्जी हाजरी भरकर सरकार की पैसे का दुरुपयों कि जा रहा है।
जैती ग्राम पंचायत में बीते दिनों मे भष्टाचार की पोल खोल रही है। कि मेट और कुछ नेता लोगो की दवाव के कारण फरजी हजरी भरी जा रही है
ग्राम पंचायत जैती मे 15 वां वित्तिय राशी की भी दुरूपयोग किया गया था है।
ग्राम पंचायत वासियों का अरोप है कि विना बैठक के ही प्रस्ताव पारित हो जाता है। और पैसा निकाल कर (सरपंच-सचिव) आहरण कर ले जाते है।
ग्राम पंचापत जैती की पंचायत भवन के अन्दर की टॉयलेट की व्यवस्था दैनिक स्थिति है देखने मे भी परशर्मिंदगी महसूस हो रही है
परंतु ग्राम पंचायत सचिव के कहने पर भी ग्रामीण वासी कह रहे थे कि कोई साफ करने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहे हैं
इसलिए ऐसी व्यवस्था हो रही है
ग्रामीण वासियों ने कहा की सरपंच सचिव के द्वारा खानापूर्ति के लिए पंचायत का विकास चल रहा है माना जाए तो विकास के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार जिसमें कुछ अधिकारियों की सहमति से ही हो रहा है
अब देखना यह है कि ऐसे सरपंच सचिव पर क्या कार्यवाही करेंगे उच्च अधिकारी या फिर ऐसे ही भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद ही रहेंगे