देवरी जगदीशपुर में LIC बीमा (सेवा-केंद्र) का हुआ शुभारंभ अब (आस-पास) के लोगों मिलेगी कई सुविधाएं
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

देवरी जगदीशपुर में LIC बीमा (सेवा-केंद्र) का हुआ शुभारंभ अब (आस-पास) के लोगों मिलेगी कई सुविधाएं
मध्य प्रदेश जिला मैहर तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी जगदीशपुर में LIC के DM क्लब सदस्य रवीण त्रिपाठी के बीमा सेवा केन्द्र का देवरी जगदीशपुर में हुआ शुभारंभ

जीवन बीमा के क्षेत्र में जनता की समस्या को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम अमरपाटन के DM क्लब सदस्य रवीण कुमार त्रिपाठी द्वारा LIC के अधिकृत कार्यालय बीमा सेवा केन्द्र का शुभारंभ LIC अमरपाटन के शाखा प्रबंधक श्री सुभाष गुप्ता जी, सहायक शाखा प्रबंधक श्री कुलदीप वर्मा जी, विकास अधिकारी श्री संजीव मिश्रा जी, श्री रविप्रकाश पाण्डेय जी के कर कमलों द्वारा किया गया
DM क्लब सदस्य रवीण त्रिपाठी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक ग्रामीण वासियों को LIC किस्त जमा करने,नामिनी परिवर्तन,लोन, सरेंडर व परिपक्वता राशि इत्यादि सेवाओं के लिए अमरपाटन कार्यालय जाना पड़ता था।
मगर अब इस कार्यालय के शुरुआत हो जाने से ग्राहकों को सभी सेवाएं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देवरी जगदीशपुर में ही प्राप्त हो जाएगी।

शुभारंभ कार्यक्रम में शाखा अमरपाटन के अभिकर्ता साथी श्री गोविन्द साहू जी, दीनबंधु कुशवाहा जी
भारत रजक जी, महेश यादव जी, ओमप्रकाश द्विवेदी जी, अतुल मिश्रा जी, ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री साधूलाल पटेल जी, पूर्व सरपंच श्री शोभनाथ सेन जी
पंडित
शिवानंद द्विवेदी जी, अरुण विश्वकर्मा जी सियाशरण वर्मा जी, विजय कोरी जी व समस्त ग्रामीण वासी उपस्थित थे





