कलयुग के राजा हनुमान जी महाराज की कृपा से (बागेश्वर-धाम) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सम्पूर्ण विश्व मे पहराया सनातन धर्म का ध्वज
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कलयुग के राजा हनुमान जी महाराज की कृपा से (बागेश्वर-धाम) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सम्पूर्ण विश्व मे पहराया सनातन धर्म का ध्वज
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत गुरुदेव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बिरुहली आगमन
बाला जी महाराज ब्रम्हदेव के साथ दादा जी गुरु देव से गुंजमान हुआ बिरुहली
विजयराघवगढ़ धार्मिक नगरी मे हरिहर तीर्थ धाम के लिए समर्पित व सभी के शुभचिंतक प्रधान सेवक विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के आमंत्रण पर बागेश्वर धाम वाले हनुमान जी महाराज के कृपा पात्र शोसल मिडिया पर सबसे अधिक लोकप्रियता बटोरने वाले हिन्दू सनातन को देश भर मे गुंजमान करने वाले महान गुरुदेव जी महाराज श्री धिरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का आगवन तीन दिनो के लिए नव वर्ष के आगवन पर बिरुहली मे हुआ।
गुरुदेव के दर्शन प्राप्त करने भारी संख्या मे भक्तो की भिड उमडी गुरुदेव की जय जय कार से गुंजमान हुआ सम्पूर्ण बिरुहली ।
जिन्हे टिवी या मोबाइल पर देखा जाता रहा है
जिनकी कृपा से लाखो करोड़ों का भाग्य उदय होता आ रहा है। उनकी एक छवी देख पाना बडा ही सौभाग्य माना गया है।
कलयुग के राजा हनुमान जी महाराज की कृपा से धिरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सम्पूर्ण विश्व मे सनातन धर्म का ध्वज फहराया ऎसे गुरु को आखो के सखमने देख लोगों ने आपा खो दिया
जब बिरुहली मे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के साथ वाहन पर सवार होकर धिरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी निकले अविश्वसनीय द्रस्य देख भक्तो की आखे खुशी से भिग गयी गुरु देव आशिर्वाद देते हुए गुजरे।
गुरुदेव के जाने के पश्चात भक्तो ने देखे हुए दृश्य की सत्यता जानी किसी को विश्वास नही हो रहा था की कुछ छण पूर्व मिले दर्शन मे कितनी सत्यतः है हर व्यक्ति को एक सपना सा महसूस हो रहा था।
बिरुहली पावन हुई भक्तो ने विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का भी आभार व्यक्त किया गया
जिनकी बजह से धिरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी जैसे देव शक्तियों द्वारा चमत्कारिक आशिर्वाद प्रदान करते हैं।
*शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़