जन अभियान परिषद ने विकास खण्ड स्तर पर स्वछता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता की गतिविधियों का कार्यक्रम किया आयोजित
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जन अभियान परिषद ने विकास खण्ड स्तर पर स्वछता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता की गतिविधियों का कार्यक्रम किया आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जन अभियान परिषद द्वारा आज जिले में विकासखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व अध्ययन केंद्रों में जन सहयोग से विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इन गतिविधियों में परिसर की सफाई, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली, स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता प्रतियोगिता शामिल थी।
जिन केंद्रों में स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की गई, उनमें सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम अध्ययन केन्द्र उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा, कला महाविद्यालय पनागर, सी एम राइज स्कूल मझौली, एस एस महाविद्यालय सिहोरा, साइंस कॉलेज जबलपुर, शासकीय महाविद्यालय कुंडेश्वर धाम एवं शासकीय महाविद्यालय पाटन शामिल हैं।
विकास खंड समन्वयकों के सहयोग से आयोजित स्वच्छता की गतिविधियों में बड़ी संख्या में छात्रों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशन में जन अभियान परिषद के नेटवर्क, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम के मेंटर्स एवं छात्रों तथा नवांकुर संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से निरंतर स्वच्छता गतिविधियों का व्यापक जन सहभागिता के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है।