Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिले भर में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत सोमवार को 45 ग्राम पंचायतों में लगाये जायेंगे शिविर

जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिले भर में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत सोमवार को 45 ग्राम पंचायतों में लगाये जायेंगे शिविर

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही दिया जायेगा

शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्‍यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्‍य से चलाये जा रहे हैं

मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत सोमवार 6 जनवरी को जिले की 45 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

ग्राम पंचायत स्‍तर पर लगाये जा रहे इन शिविरों के माध्‍यम से विभिन्‍न विभागों की 34 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 11 लक्ष्‍य आधारित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा तथा 63 सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

जिला पंचायत से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत सोमवार 6 जनवरी को जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत बरही, उजरोड़, भिड़की, माला कला, काकर खेड़ा, गाडाघाट एवं झामर में शिविर लगाये जायेंगे।

जनपद पंचायत शहपुरा में ग्राम पंचायत बेलखेडा़, कूड़ाकला, बसेड़ी, समदपुरा, सुन्‍द्रादेही, इमलिया एवं मातनपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

जनपद पंचायत कुंडम में ग्राम पंचायत डबराकला, बघराजी, देवरी, बदुआ, पिपरिया एवं लहसर में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जनपद पंचायत मंझौली में ग्राम पंचायत हरदुआ कला, खितौला, कंजई, कैलवास, नांदघाट, मुदकुरू, महगवा (बम्‍होरी) एवं कापा में शिविर लगाये जायेंगे।

जनपद पंचायत सिहोरा के ग्राम पंचायत गिदुरहा, छनगवां, खभरा, अमगवा (नवीन) एवं सरौली में शिव‍िर आयोजित किये जायेंगे।

जनपद पंचायत पनागर में ग्राम पंचायत मुडिया, कालाडूमर, सूखा, महगवां एवं तिंदनी में शिविर लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार जनपद पंचायत जबलपुर में ग्राम पंचायत कुडा़री, बारहा, धनपुरी, सोहड, मगरधा, तिघरा एवं पिपरिया खुर्द में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button