भरतपुर विकासखंड अंतर्गत जामथान पंचायत में शासकीय की जमीन पर अवैध कब्जा प्रशासन है मौन
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड अंतर्गत जामथान पंचायत में शासकीय की जमीन पर अवैध कब्जा प्रशासन है मौन
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण शासन प्रशासन मौन दिखाई देती है
ग्राम पंचायत जमथान में चांटी बेरियाल की राजस्व की जमीन मे खसरा नम्बर 39,147/1
की जमीन में अवैध अतिक्रमण हुआ था और 2015_16 में सीमांकन हुआ था उस समय किसी भी लोगों की कब्जा नहीं थी पर 2020 ,21 में पटवारी तहसील दर आरई की मिली भगत
से आज की स्थिति में कुछ लोगों की पट्टा दिखाई दे रही है जोकि सारा सार गलत है
जोकि ग्राम सभा में प्रस्तावित किया गया था
जिन लोगों का पट्टा बना है उनका पट्टा निरस्त किया जाए पर आज तक किसी भी प्रकार की किसी का पट्टा निरस्त नहीं हुआ है जो सरासर गलत है इसके पहले सोशल मीडिया में कितने बार प्रकाशित हुआ है पर जांच आज तक नहीं हुआ है
जोकि एसडीएम तहसील दार पटवारी सिकायत होती है। पर अधिकारी फॉर्मेलिटी निभाने आते हैं और चले जाते हैं