जमथान पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने जानिए क्या है सच
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने जानिए क्या है सच
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान खुले आम भ्रष्टाचार पनप रही हैं जो की अधिकारी की मिली भगत से अधिकारी कर्मचारियों की संलिप्त होने से यह भ्रष्टाचार पनप रही हैं
यह निर्माण कर वर्ष 2016_17 हुआ है जिसमें सभी ग्राम वासियों की कहना है कि एक निर्माण 10 वर्ष नहीं चल पा रही हैं क्योंकि पुलिया निर्माण की मटेरियल रेता गिट्टी सीमेंट की नाम मात्र लगी थी जोकि पक्की कर 100 वर्षों के लिए बनता है

परंतु ग्राम पंचायत जमथान में 10 वर्ष नहीं चल पा रही है डोल की पानी आने से पुलिया बह गई है और टूट गई है
जिसमें ग्राम वासियों का आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करनी पड़ रही है जो की आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की अधिकारी कर्मचारी
जांच नहीं की गई जो कि इसके पहले सोशल मीडिया के माध्यम से शासन को अवगत कराई गई थी
जिसमें आज तक सरकार किसी भी प्रकार की संज्ञान में नहीं लिया गया है जो की शासन को इसके पहले कार्य की पुष्टि की गई थी

इसके अलावा भी ग्राम पंचायत जमथान में ऐसे कहीं भ्रष्टाचार हुआ है
लेकिन सरकार की नियत साफ दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि 10 वर्ष के कार्यकाल में इतनी ज्यादा घोटाला हुआ है
राजधानी एक्सप्र




