जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 18 दिसंबर 2023/सतना जिले के सभी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रविवार से विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को नागौद विकासखंड अंतर्गत बिलौंधा, पिपरी, बंडी, सोहावल विकासखंड अंतर्गत हड़खार, पड़रौत, बांधी, मझगवां विकासखंड अंतर्गत टेढ़ी पतवनिया, पालदेव, पडवानिया जागीर, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत तुषगवां, पटिहट तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत नगर परिषद कोटर के वार्ड में निकाली गई।
प्रचार वैन द्वारा निर्धारित रूट अनुसार विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया गया।
ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में यात्रा के आगमन पर अधिकारियों और स्थानीयजनों ने उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणजनों को महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
स्टॉल के माध्यम से लोगों के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों को विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई गई।
विकसित भारत संकल्प योजना के कार्यक्रम में योजनाओं के लाभ प्रदान करने के अलावा जनहितैषी योजनाओं व विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं व शिकायतों का निराकरण भी किया गया।
प्रचार वाहन में एलईडी स्क्रीन के जरिए ग्रामीणजनों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
नागरिकों ने प्रचार वाहन के साथ सेल्फी स्टैण्ड में सेल्फी और फोटो भी खिंचवाई। नागरिक शिविर के माध्यम से आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हेल्थ कार्ड और उन्नत कृषि यंत्र योजना का लाभ प्राप्त करने के संबध में जानकारी दी गई।
साथ ही स्वस्थ्य बालक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये।