Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*स्कूल, आंगनबाड़ी में मध्यान्ह भोजन संचालन की व्यवस्था में सुधार नही होने पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर*

अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

स्कूल, आंगनबाड़ी में मध्यान्ह भोजन संचालन की व्यवस्था में सुधार नही होने पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर

टीएल बैठक में विभिन्न विषयक समीक्षा कर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर

अनूपपुर/10 अप्रैल 2023/

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने टीएल बैठक में नगरपालिका अनूपपुर के सेतु निगम तथा नगरपालिका के अधिकारियों को ब्रिज निर्माण स्थल का भ्रमण कर नाली निर्माण से संबंधित भूमि समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

टीएल बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का अनुविभागीय दण्डाधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के संबंध में खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति तथा सर्व शिक्षा अभियान, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को स्कूल व आंगनबाड़ीवार परीक्षण/सत्यापन कर खाद्यान्न उठाव तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के संचालन के संबंध मे निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया है कि आगामी बुधवार को पुनः अधिकारियों के माध्यम से शालाओं एवं आंगनबाड़ियों का निरीक्षण कराया जाएगा। निरीक्षण में व्यवस्थाओं में सुधार नही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डेयरी विकास के लिए हितग्राही प्रकरणों में ऋण वितरण बैंकर्स के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने एसडीएम तथा तहसीलदारों को कार्यालय को व्यवस्थित करने तथा स्वच्छता के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने जिले के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता के निर्देश देते हुए

आगामी सप्ताह में रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक में 350 यूनिट ब्लड की उपलब्धता के पूर्ति के लिए जिला चिकित्सालय, पुलिस लाईन, मोजरवेयर, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में रक्तदान शिविर आयोजित कर शिविर में सामाजिक संगठनों की सहभागिता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कॉलेज, आईटीआई सहित अन्य संस्थानों में रक्तदान के संबंध में जनजागरूकता करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

टीएल बैठक में आगामी 13 अप्रैल को आईटीआई अनूपपुर में आयोजित किए जाने वाले रोजगार प्लेसमेंट ड्राईव के संबंध में समीक्षा कर कलेक्टर ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आवश्‍यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को निजी प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार की उपलब्धता के लिए आयोजित किए जा रहे प्लेसमेंट ड्राईव का लाभ सुनिश्चित हो, इस हेतु अधिकारी इस सुनहरे अवसर का लाभ लेते हुए अधिक से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट उपलब्ध कराने में सहयोग करें।

बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले में बावड़ी, कुआं, बोरवेल खुला न हो यह सुनिश्चित करने क्षेत्रीय सर्वे कर खुले हुए बावड़ी, कुआं, बोरवेल को तत्काल बंद कराए जाने के गृह विभाग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्‍ठ ने जल संसाधन विभाग पुष्पराजगढ़ की कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने संबंधी कार्यवाही के निर्देश एसडीएम पुष्पराजगढ़ को दिए। उन्होंने नगर परिषद बनगवॉ (राजनगर) में संजीवनी क्लीनिक के नियमित संचालन के संबंध में सीएमएचओ को निर्देशित किया।

खाद्य विभाग के अधिकारियों को ऐसे स्थानों का पता लगाने के निर्देश दिए, जहां दूरस्थ क्षेत्रों से लंबा रास्ता तय कर ग्रामीणों को अन्य गांवों में जाकर खाद्यान्न का उठाव करना पड़ता है ऐसे स्थानों पर खाद्यान्न परिवहन की सुविधा के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पीडीएस दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया की जानकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा।

न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रकरणों में लंबित स्थिति नही रहे इस दिशा में कार्य कर लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने की पहल की जाए। बैठक में आजीविका समूहों द्वारा गणवेश सिलाई के कार्य की समीक्षा की गई। आजीविका मिशन के डीपीएम ने अवगत कराया कि 16 गणवेश सिलाई केन्द्र जिले में संचालित किए जा रहे हैं। 10 और सिलाई केन्द्रों को स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने 3 दिवसीय अन्न उत्सव के तहत सभी हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों को मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए।

बैठक में टीएल, सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन, जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कहा कि एक सप्ताह में लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित नही किया गया तो समय-सीमा बाह्य प्रकरणों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने टीएल पोर्टल पर अधिकारियों को जवाब की प्रविष्टि के निर्देश दिए।

बैठक में एमपीआरडीसी के अधिकारी को किरर घाट में रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य को बारिष के पूर्व करने के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में बारिश के समय किरर घाट प्रभावित न हो, इसलिए आवश्‍यक तकनीकी स्वीकृति आदि की कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य समय-सीमा में हो जाए। उन्होंने राजेन्द्रग्राम मुख्य सड़क में हटाए गए अतिक्रमण से मुक्त सड़क के चौड़ीकरण के प्रस्ताव के अनुरूप सड़क निर्माण के संबंध में भी निर्देश दिए।

टीएल बैठक में पशुपालन विभाग की 6 गौशालाओं में विद्युत की उपलब्धता, इण्डस्ट्रियल एरिया कदमसरा में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के संबंध में निर्देशित किया गया। बैठक में इण्डस्ट्रियल एरिया अंतर्गत बचे हुए भू-खण्डों के आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में उद्योग महाप्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा गया कि औद्योगिक क्षेत्र में जिन स्टेक होल्डर को भू-खण्डों का आवंटन किया गया है उन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए कहा जाए। अन्यथा की स्थिति में समय-सीमा के पश्‍चात् भू-खण्ड का आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Back to top button